Vayam Bharat

Kartik Aaryan : 10 साल बाद इंजीनियर बने कार्तिक आर्यन, कॉलेज से मिली डिग्री..

कार्तिक आर्यन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी गिनती टॉप एक्टर्स में होती है. कार्तिक ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि आज बिना किसी गॉडफादर के उनको इंडस्ट्री में एक बेहतरीन मुकाम हासिल होगा. एक्टर बनने से पहले कार्तिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. उनको थर्ड ईयर में ही फिल्म का ऑफर मिल गया था. अब इंजीनियरिंग के करीब 10 साल के बाद कार्तिक ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. शनिवार को एक्टर मुंबई के डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

कार्तिक आर्यन को भले ही 10 साल लग लग गए हों, लेकिन उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री ले ली है. दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनकर कार्तिक आर्यन बहुत खुश हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बहुत खुश नजर आ रहे हैं.

कार्तिक ने शेयर किया वीडियो

कार्तिक के वीडियो में वो बच्चों के साथ डांस करते और बात करते हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया है. वीडियो शेयर कर एक्टर ने लिखा, “मैं कॉलेज में सबसे पीछे वाली बेंच पर बैठा करता था. कभी बैकबेंचर था मैं और आज मैं कॉन्वोकेशन में स्टेज पर खड़ा हूं. कमाल का सफर रहा है मेरा. डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने मुझे खूबसूरत यादें, सपने और आखिरकार मुझे मेरी डिग्री दी है. थैंक यू विजय पाटिल सर, मेरे बेहतरीन टीचर्स और हर सपने देखने वाले युवा के लिए यहां घर जैसा प्यार मिलता है.”

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कार्तिक की फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार बिजनेस किया. इसके अलावा वो ‘तू मेरी, मैं तेरा’ के लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को समीर विदवान्स डायरेक्ट कर रहे हैं और मूवी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.

Advertisements