Vayam Bharat

मरीज को देखने पहुंचे, पार्किंग में 2 रुपये को लेकर बहस… फिर जमकर चले लात-घूसे…

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन नगर का राम कृष्ण मिशन अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. ताजा मामला अस्पताल के मुख्य द्वार पर पार्किंग संचालक और तीमारदारों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट का है. पार्किंग संचालकों द्वारा तीमारदारों के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

लाखों रुपए के लिए लोगों की मारपीट होती हुई या उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई तो आपने देखी होगी. लेकिन एक मामला ऐसा है, जहां 2 रुपए के पीछे दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट को आतुर हो गए. जबकि यह घटना ऐसे स्थान की है जहां पर लोग अपने लोगों से मिलने के लिए आते हैं.

दो रुपए को लेकर चले लात-घूसे

मथुरा जिले के तीर्थ नगरी वृंदावन स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम हमेशा सुर्खियों में रहता है. खासकर यह अस्पताल मरीज के साथ लापरवाही को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. वहीं ताजा मामला रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के पार्किंग स्थल से सामने आया है. जहां पर पार्किंग को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर आतुर हो गए लेकिन बात सिर्फ 2 रुपए की थी.

मारपीट का वीडियो वायरल

आप सोच रहे होंगे की 2 रुपए के पीछे कोई व्यक्ति कैसे मारपीट कर सकता है. दरअसल, वृंदावन के रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल के अंदर प्राइवेट पार्किंग संचालित की जाती है. जिसे अस्पताल द्वारा ठेका दिया जाता है. वहीं ठेकेदार द्वारा पार्किंग का संचालन कर रहे उनके लोगों द्वारा पर्ची काटी जाती है जिसका मूल्य 12 रुपए रखा गया है.

जब शनिवार को शाम के समय मरीज से मिलने के लिए परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अपनी पर्ची बनवाई, वहीं पर्ची बनवाने के बाद फिर जो हुआ उसको लेकर बात पुलिस तक पहुंच गई.

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पार्किंग संचालक द्वारा 12 रुपए की रसीद तीमारदार की काटी गई थी, लेकिन उसके पास 2 रुपए खुले ना होने के कारण बात-बात में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष मारपीट पर आतुर हो गए. मारपीट होने के बाद वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं जब इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुड़ गई है.

Advertisements