राजकुमार संतोषी ने अपने करियर के शुरुआत में ‘घातक’, ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्में बनाई हैं, जिनमें दिखाया गया है कि कैसे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई जाए. इन फिल्मों के जरिए उनको सफलता भी मिली है. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्में और बनाईं, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली. इसके बाद वो लेकर आए ‘हल्ला बोल’. ‘हल्ला बोल’ की स्टोरी उनकी पुरानी फिल्मों जैसी ही थी. इसमें भी दिखाया गया है कि अन्याय के खिलाफ चुप न बैठा जाए और आवाज उठाई जाए. राजकुमार संतोषी की ‘हल्ला बोल’ के 16 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर निर्देशक ने ‘हल्ला बोल’ फिल्म को बनाने को लेकर जूम के साथ इंटरव्यू में कुछ सवालों के जवाब दिए. बातचीत में संतोषी ने बताया कि उन्होंने अपनी थ्रिलर फिल्म को अजय देवगन के साथ कैसे पूरा किया.
जब फिल्ममेकर से पूछा गया कि ‘हल्ला बोल’ में अजय देवगन ने एक ऐसे पैंपर्ड फिल्म स्टार का रोल निभाया है, जो कि एक मर्डर का गवाह होता है. ये फिल्म सोशल अवेयरनेस के बारे में है. ऐसे में आप अपने अनुभव के आधार पर इसे कैसे देखते हैं?
‘हम आज भी दूसरों की परेशानियों को अनदेखा करते हैं’
इसके जवाब में संतोषी ने कहा, “ये एक जरूरी फिल्म थी. इसने बताया था कि कैसे हमें सिर्फ अपने हित के बारे में सोचने से ऊपर उठने की जरूरत है. हल्ला बोल को भले ही 16 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी हम दूसरों की परेशानियों से दूर हटने के बारे में ही सोचते रहते हैं. अगर हम रास्ते पर जा रहे हैं और किसी का एक्सीडेंट हो गया है और वो घायल है. तब हम रुकने की बजाए वहां से जल्दी से भागने की कोशिश करते हैं, क्योंकि कौन झमेले में पड़े. हमलोग अपनी दुनिया में इतने मशगूल हो गए हैं कि अगर पड़ोस में किसी महिला का पति उसपर अत्याचार करता है, तो भी हम अनदेखा करते हैं, क्योंकि हमारी मानसिकता है कि हमें दूसरों से क्या मतलब.”
प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुई थी हल्ला बोल
राजकुमार संतोषी ने इस बात का भी खुलासा किया कि ‘हल्ला बोल’ पहले विद्या बालन को नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा को ऑफर हुई थी. उन्होंने कहा, “जब फिल्म की शुरुआती स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी उसी वक्त प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने कहा था कि वो मेरे साथ कोई दूसरी फिल्म करना चाहती हैं. हालांकि हमने अभी तक साथ में काम नहीं किया है, लेकिन भविष्य के बारे में कौन जानता है.”
हल्ला बोल की स्टारकास्ट
‘हल्ला बोल’ में अजय देवगन के अलावा विद्या बालन, पंकज कपूर, दर्शन जरीवाला मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वहीं स्पेशल कैरेक्टर्स में करीना कपूर, तुषार कपूर, जैकी श्रॉफ, श्रीदेवी और सयाली भगत थे.