1975 में रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म शोले में लीड रोल में धर्मेंद्र का ही था. जब फिल्म की कास्ट सेलेक्ट की जा रही थी तब धर्मेंद्र उस समय बड़े कलाकार थे, वहीं अमिताभ बच्चन तब तक एक-दो ही हिट दे पाए थे. फिल्म में जय के रोल के लिए रमेश सिप्पी की पहली पसंद शत्रुघ्न सिन्हा थे, लेकिन धर्मेद्र ने ये रोल अमिताभ बच्चन को दिलवाया था.
कुछ साल पहले आपकी अदालत के एक एपिसोड में एक्टर धर्मेंद्र आए थे. यहां एंकर ने जब धर्मेंद्र से पूछा गया कि शत्रुघ्न सिन्हा को अमिताभ बच्चन ने कैसे रिप्लेस किया था तो धर्मेंद्र ने इसके पीछे की सच्चाई बताई थी.
‘शोले’ की कास्ट कैसे बदली?
एंकर ने धर्मेंद्र से पूछा कि सुनने में आया है कि अमिताभ बच्चन को शोले में रोल आपने दिलवाया था, जबकि ये रोल शत्रुघ्न सिन्हा को मिलने वाला था? इसपर धर्मेद्र ने कहा था, ‘मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन अब अमिताभ खुद कहने लगे हैं कि ये रोल धरम जी ने मुझे दिलवाया था तो मैं भी फिर कह रहा हूं.’
धर्मेंद्र ने आगे कहा, ‘उनकी एक फिल्म बड़ी हिट हुई थी और वो अक्सर मेरे पास एक बड़े मौके के लिए आते थे तो मैं कहता था देखता हूं, बताता हूं. लेकिन जब मुझ पता चला तो मैंने शोले के जय का रोल उन्हें ऑफर करवा दिया. बाद में शत्रु मुझसे पूछ रहा था पाजी आपने मेरा रोल क्यों कटवा दिया तो मैंने कहा यार मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था वो नया लड़का है काम करना चाहता है, बार-बार मेरे पास आ रहा था तो मैंने दिलवा दिया.’
ऐतिहासिक कैसे बनी ‘शोले’?
रमेश सिप्पी ने एक ऐसी एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाई जिसमें छोटी सी लव स्टोरी, परिवार को खोने का गम और डाकू के डर का माहौल देखने को मिला. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, अमजद खान, जया बच्चन जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे. फिल्म के डायलॉग्स, गाने और एक-एक सीन दर्शकों के जहन में आज भी ताजा है. 1975 में रिलीज हुई ये फिल्म मुंबई के मिनर्वा थिएटर में करीब 5 सालों तक लगातार चली थी.
ऐसा कहा जाता है कि सबसे लंबी चलने वाली ये पहली फिल्म थी जबकि इसका रिकॉर्ड शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ने तोड़ा था. फिल्म शोले का बजट 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि भारत में फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की थी और इसके साथ ही ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.