कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार ने विकास खंड कांसाबेल की स्वच्छता का अवलोकन किया.
उन्होंने कांसाबेल बस स्टैण्ड की स्वच्छता, डेली मार्केट, सार्वजनिक शौचालय, एनएच के किनारे की स्वच्छता का बारिकी से अवलोकन कर उपस्थित जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ स्थल पर चर्चा की. भ्रमण के दौरान उपस्थित जनसमुदाय, दुकानदारों व जन प्रतिनिधियों को बस स्टैण्ड के आस-पास साफ सफाई बनाए रखने को सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया.
इसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकार ने जनपद पंचायत कांसाबेल के सभा कक्ष में स्थानीय व्यवसायीगण, जनप्रतिनिधीगण ग्राम पंचायत के पदाधिकारीयों की उपस्थिति में कांसाबेल की सम्पूर्ण स्वच्छता जिसमें गीला एवं सुखा कचरा के प्रबंधन के विषय में विस्तृत चर्चा की गई. सभी उपस्थित ग्रामीणों ने कांसाबेल की स्वच्छता के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त किये. जिसके अन्तर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, यूजर चार्ज रोड किनारे की स्वच्छता, बस स्टैण्ड की स्वच्छता, नाली की स्वच्छता, सार्वजनिक शौचालय की स्वच्छता को ग्राम पंचायत एवं जनभागीदारी से करने के विषय में विस्तृत चर्चा की गई. मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कांसाबेल की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए सभी ग्रामवासीयों से सहयोग की अपील की. कांसाबेल के ग्रामवासीयों ने भी स्वच्छता के प्रति उत्साह व सहयोग करने की सहमती जाहीर की.