Vayam Bharat

7640 करोड़ रुपये की आय पर देना चाहता हूं टैक्स, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखी चिट्ठी 

करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में पिछले 9 साल से जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उसने अपने इनकम का खुलासा किया और हजारों करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा करने के लिए इजाजत मांगी है. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में बताया कि 2024-25 में उसकी कंपनियों ने वैश्विक स्तर पर 22,410 करोड़ रुपये की कमाई की, पर्सनल इनकम 7,640 करोड़ रुपये का है, और वह टैक्स जमा करना चाहता है.

Advertisement

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, “एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल और स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन के रूप में मेरा बिजनेस है. ये कंपनियां अमेरिका के नेवादा और ब्रिटेन के वर्जिन आइलैंड में रजिस्टर्ड है. ये एक ऑनलाइन/ऑफलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी का बिजनेस है, जो 2016 से रजिस्टर्ड और प्रोफिटेबल है.”

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में कहा, “कंपनियों ने वर्ष 2024 में 2.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर (22,410 करोड़ रुपये) का कारोबार किया है. ये बिजनेस अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, हांगकांग और दुबई में सक्रीय हैं. अमेरिकी कानूनों और ब्रिटिश कानूनों के मुताबिक, टैक्स जमा करने और अन्य अनुपालन के बाद मेरा पर्सनल इनकम 7,640 करोड़ रुपये बनता है.

पीएम मोदी को बताया ‘ग्रेट लीडर’

सुकेश ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखी चिट्ठी में कहा, “इसका भी जिक्र करना अहम है कि वर्ष 2012-19 से मेरे खिलाफ टैक्स रिकवरी की कार्यवाही चल रही है और कुछ अपीलें पेंडिंग हैं, जो कि अदालतों के सामने विचाराधीन हैं. अगर कोई समझौता हो सकता है तो मैं सभी पेंडिंग बकाए के भुगतान के साथ इसके निपटान के लिए तैयार हूं.” इसके साथ ही उसने लिखा, “एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के महान नेतृत्व में, मैं इस महान राष्ट्र के विश्व स्तरीय विकास में अपना योगदान देना चाहता हूं.”

सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी कहा है कि उसके पास एक बेहतरीन लीगल और फाइनेंशियल टीम है, लेकिन फिर भी वह चाहता था कि खुद इसका खुलासा करे. उसने यह भी कहा कि अगर वित्त मंत्री के कार्यालय से उसकी अपील को अप्रूव किया जाता है तो उसके सीए की टीम डिटेल डॉक्यूमेंट्स दाखिल करेगी.

Advertisements