टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदतमीजी का मामला सामने आया है. बाएं हाथ के भारतीय ओपनर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ उस बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया है. अभिषेक शर्मा के मुताबिक वाक्या इंडिगो और उसके स्टाफ के बर्ताव से जुड़ा है. उन्होंने अपना हाल बयां करते हुए काउंटर मैनेजर की शिकायत की है. अभिषेक ने कहा कि उन्हें इतना बुरा अनुभव इससे पहले कभी नहीं हुआ. उनके मुताबिक इससे बुरा हो भी नहीं सकता.
दिल्ली एयरपोर्ट पर अभिषेक शर्मा के साथ क्या हुआ?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बाएं हाथ के भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ क्या अब जरा वो जान लीजिए. अभिषेक ने बताया कि वो सही समय पर सही काउंटर पर पहुंचे थे. इसके बावजूद उन्हें बेमतलब काउंटर मैनेजर की ओर से दूसरे काउंटर पर जाने को कहा गया. अभिषेक के मुताबिक इस चक्कर में उनकी फ्लाइट छूट गई. उन्होंने खास तौर पर काउंटर मनैजेर सुष्मिता मित्तल का नाम लिय़ा, जिनका बर्ताव उनके मुताबिक बर्दाश्त के बाहर था.
अभिषेक ने आगे बताया कि उनके पास बस एक ही दिन की छुट्टी थी. लेकिन फ्लाइट छूटने के चलते वो अब बर्बाद हो चुकी है. उनके मुताबिक और भी बुरा ये हुआ कि इंडिगो की तरफ से कोई और मदद भी उन्हें नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि ये किसी भी एयरलाइंस के साथ उनका सबसे बुरा अनुभव है.
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते दिखेंगे अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा को अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं. अभिषेक शर्मा का मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाए हैं. इन दोनों घरेलू टूर्नामेंट में वो रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में रहे हैं. उम्मीद है कि उसी फॉर्म को अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखेंगे.