आमिर खान ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन फिल्मों को अच्छी कहानी और कॉन्सेप्ट की वजह से काफी सराहा गया. ऐसी फिल्मों में एक नाम साल 2007 में रिलीज हुई ‘तारे जमीन पर’ का भी है, जिसमें डिस्लेक्सिया से पीड़ित ईशान नाम के एक लड़के की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म की काफी तारीफ हुई थी. इस पिक्चर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का रिएक्शन सामने आया है.
योगराज सिंह का मानना है कि ‘तारे जमीन पर’ एक वाहियात फिल्म है. यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदीश से बातचीत करते हुए जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने बच्चों पर हाथ उठाया है. इसपर उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी पर हाथ नहीं उठाया. इस पर उनसे पूछा गया कि आपने बच्चे के स्केट्स तो फेंके थे न, इस पर उन्होंने कहा, “स्केट्स फेंकना हाथ उठाना तो नहीं होता है न.”
‘तारे जमीन पर’ पर कही ये बात
इंटरव्यू में योगराज सिंह से जब ये कहा गया कि स्केट्स फेंकना हाथ उठाना नहीं होता है, लेकिन बच्चों की ख्वाहिशों को मारना तो होता है न. इस पर योगराज सिंह ने कहा, “कौन सा बच्चा. बच्चा वही बनेगा, जो बाप चाहेगा.” उसके बाद जब उनसे ये सवाल हुआ कि क्या उन्होंने तारे जमीन पर देखी है, तो उन्होंने कहा, “देखी है, बहुत ही वाहियात पिक्चर है. मैं ऐसी पिक्चरें देखता नहीं हूं.” जानकारी दे दें कि क्रिकेटर बनने से पहले युवराज की रोलर स्केटिंग में काफी दिलचस्पी थी. वो इसी में अपना करियर बनाने चाहते थे. हालांकि, उनके पिता चाहते थे कि वो क्रिकेटर ही बनें. उन्होंने युवराज के स्केट फेंक दिए थे.
‘तारे जमीन पर’ साल 2008 की बड़ी फिल्मों में से एक है. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार मेकर्स ने इस पिक्चर को बनाने में 18 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 87 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.
‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल
आमिर खान लंबे लमय से ‘तारे जमीन पर’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. इस बार वो ‘सितारे जमीन पर’ के नाम से फिल्म ला रहे हैं. पहले उनकी ये फिल्म दिसंबर 2024 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, फिर इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया. अब ये फिल्म इस साल आने वाली है, लेकिन अभी तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.