छतरपुर : जिले की खजुराहो पुलिस ने क्यू आर कोड बदलकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों पर्यटन नगरी खजुराहो में करीब आधा दर्जन दुकानों के क्यू आर कोड बदलकर ठगी किए जाने का मामला सामने आया था.
जिसे गंभीरता से लेते हुए खजुराहो पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित ने बताया कि नगर के एक मेडिकल के बाहर लगे क्यू आर कोड को बदलकर फर्जी तरीके से भुगतान कराए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए क्यू आर कोड बदलने वाले आरोपी छोटू पुत्र बबलू तिवारी निवासी ग्राम आमली थाना गुरसराय जिला झांसी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है.थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से क्यू आर कोड के स्टीकर भी जप्त किए गए हैं.
घटना में कुछ अन्य आरोपियों के सम्मिलित होने की जानकारी भी सामने आई है. जिनका पता लगाकर तलाश की जा रही है, बता दें दो दिन पहले खजुराहो में एक पेट्रोल पंप सहित लगभग आधा दर्जन दुकानों में ऑनलाइन भुगतान करने वाले स्कैनर रातों- रात बदल दिए गए थे.
कई जगह पुराने स्केनर के ऊपर नया स्कैनर लगा दिया गया था.सुबह दुकान खुलते ही ग्राहकों के दुकानदारों को किया जा रहे भुगतान ठग के खाते में जाने लगे हालांकि इससे पहले की ठगी की कोई बड़ी वारदात होती राजेश मेडिकल स्टोर की संचालक ओमवती गुप्ता को एक भुगतान के जरिए इसकी जानकारी लग गई.
उन्होंने बताया कि मेरी दुकान में जब एक ग्राहक आया था और उसने पेमेंट किया तो ग्राहक ने बताया कि स्कैनर का नाम बदल गया है इसमें किसी छोटू तिवारी का नाम लिखा आ रहा है. और इसके बाद स्कैनर की फर्जी होने की खबर खजुराहो में आग की तरह फैल गई कई दुकानदारों ने चेक किया तो लगभग आधा दर्जन दुकानों सहित एक पेट्रोल पंप का क्यू आर कोड बदला हुआ था.
आनन फ़ानन में सभी ने क्यूआर कोड हटाए, फिलहाल ठगी के इस नए हथकंडे को अपनाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.