Vayam Bharat

बलिया : शोक में बदली शादी की खुशियां, टायर फटने से पलटी कार, एक की मौत, 8 घायल

बलिया : खेजुरी थाना क्षेत्र के शहरपलिया (खड़सरा) स्थित जंगली बाबा मंदिर के समीप शनिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे युवती की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा निवासी शाहिना परवीन पुत्री नसीम की शादी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई निवासी आतिफ रजा पुत्र नसीम अहमद के साथ बीते 10 जनवरी को हुई थी. शनिवार को लड़की के मायके वाले चौथार लेकर जमुई गए थे.

नसीम अंसारी अपनी तीन बेटियों आशिया परवीन, यास्मीन परवीन और हसीना परवीन के अलावा अपने भतीजे अहद अफजल सहित कुछ रिश्तेदारों के साथ एक ही गाड़ी से घर वापस लौट रहे थे. गाड़ी खेजुरी के आस पास पहुंची थी कि ड्राइवर मोबाइल से अपने घर बात करने लगा। गाड़ी में बैठे लोगों ने उसे मना किया लेकिन ड्राइवर अनसुना करता रहा.

 

इसी बीच गाड़ी जंगली बाबा मंदिर के पास पहुंच गई. सामने से आ रहे किसी वाहन से बचने के लिए ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाया गाड़ी अनियंत्रित हो गई. जब तक चालक कुछ समझ पाता गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी पलट गई.

इससे गाड़ी में सवार अयान (10) पुत्र महमूद आलम निवासी मोहम्मदाबाद गोहाना, आशिया परवीन (24), यास्मीन परवीन (16) और हसीना परवीन (20) पुत्री नसीम अंसारी, अहद अफजल (5र्ष) पिता अबरार अफजल और नसीम अंसारी (55) निवासी पचखोरा के अलावा साजिद अंसारी (20) और समीर अंसारी (17) पुत्र रिजवान निवासी रेवती थाना रेवती तथा शमीम अंसारी (17), शमा परवीन (25) पिता मैनुद्दीन अंसारी निवासी नगरा गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

दूसरी गाड़ी से आ रहे कुछ रिश्तेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने आशिया परवीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल शमीम अंसारी को वाराणसी रेफर कर दिया गया.

Advertisements