बस्तर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज बस्तर दौरे पर हैं. सीएम बस्तर संभाग के 3 जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा और कोंडागांव का दौरा करेंगे. सीएम साय पहले दंतेवाड़ा जाएंगे. उसके बाद सुकमा और फिर कोंडागाव जाएंगे. तीनों ही जिलों के लोगों को सीएम साय करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
दंतेवाड़ा के बचेली में सीएम साय का प्रोग्रम: सीएम साय सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलिपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम 11: 25 बजे दंतेवाड़ा जिले के बचेली पहुंचगे. जहां 11:30 से 12:15 बजे तक बचेली में आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल होंगे. इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे.
सुकमा में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन: दोपहर 12:20 बजे साय बचेली से रवाना होकर 12:40 बजे सुकमा पहुंचेंगे. 12:45 से 1: 45 बजे तक सुकमा जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन सीएम करेंगे. सीएम के कार्यक्रम के शड्यूल के अनुसार दोपहर 1:45 से 2:15 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. दोपहर 2:20 बजे सीएम सुकमा से रवाना होंगे.
कोंडागांव को सीएम साय की सौगात: दोपहर 2:55 बजे सीएम कोंडागांव पहुंचेंगे. दोपहर 3:00 बजे कोंडागांव जिले में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही 4:20 तक विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम साढ़े 4 बजे सीएम साय हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे.
बस्तर से सुरक्षा चाक चौबंद: सीएम प्रवास को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है. अंदरूनी इलाकों में सर्चिंग के लिए जवानों को तैनात कर दिया गया है. दंतेवाड़ा, सुकमा और कोंडागांव में जवानों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है. जो विभिन्न चौक चौराहों पर वाहनों और संदिग्धों की जांच कर रहे हैं.
छेरछेरा – माई कोठी के धान ल हेर हेरा #छेरछेरा