झारखंड के साहिबगंज जिले में नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ से गुस्साई मां ने गुस्से में आकर युवक को करंट लगाकर मार डाला. युवक घर में चोरी करने के लिए घुसा था. पुलिस ने युवक की हत्या करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग बेटी को हिरासत में लेकर सुधार गृह में भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में बीते शनिवार की रात नाबालिग से छेड़छाड़ और घरेलू सामान चोरी के आरोप में एक युवक को बिजली के करंट लगाकर जान से मार देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी विवाहित महिला के घर से युवक का शव बरामद किया है. राधानगर के थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात आठ बजे हमें सूचना मिली कि महिला के घर पर एक शव पड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा, एसपी के निर्देश के अनुसार घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ राजमहल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसने शव की पहचान की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में पता चला है कि मृतक राजू मंडल हर महीना या दूसरे महीना में महिला के घर में घुसकर कुछ सामान चुराता था. उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता था. शुक्रवार देर रात को महिला के घर में घुसने पर बिजली करेंट लगाकर राजू मंडल की हत्या कर दी गई.
घर से मिला 5 मीटर नंगा तार
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से 5 मीटर नंगा तार, जो बांस में लपेटा हुआ था और नीले रंग का एक मीटर कॉपर तार बरामद किया है. उधर, राधानगर पुलिस ने महिला एवं उनकी नाबालिग लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया है.
पति से अलग रहती है महिला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला अपने पति से लगभग 15 सालों से अलग रहती है और अपनी बेटी के साथ वह रहती थी. हालांकि वो किस वजह से पति से अलग रहती है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.