Vayam Bharat

‘मेरा भारत महान…’, महाकुंभ पहुंचे रूसी, स्पेनिश और अफ्रीकी श्रद्धालु, दिखाई अद्भुत आस्था

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज से हो गया. संगम तट पर श्रद्धालुओं, साधु-संतों और संन्यासियों का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा है. पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ का पहला ‘शाही स्नान’ किया जा रहा है. इस दुर्लभ खगोलीय संयोग को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है, जो 144 वर्षों में केवल एक बार होता है.

Advertisement

विदेशी श्रद्धालुओं ने जताई खुशी
महाकुंभ में शामिल होने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचे हैं. एक रूसी श्रद्धालु ने महाकुंभ की दिव्यता देखकर कहा कि मेरा भारत महान. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हमें असली भारत देखने को मिला है. इस पवित्र स्थान की ऊर्जा से मैं कांप रही हूं. मुझे भारत से प्यार है.

देखें वीडियो

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस महाकुंभ में 15 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. इन श्रद्धालुओं में भारत की संस्कृति और आस्था के प्रति गहरा सम्मान देखा जा रहा है.

सफाई और व्यवस्थाओं की तारीफ
दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि यहां का माहौल अद्भुत है. सड़कें साफ-सुथरी हैं और लोग बहुत मिलनसार हैं. हम सनातन धर्म का पालन करते हैं, और यहां आकर हमें जो अनुभव मिला, वह अविस्मरणीय है.

महाकुंभ में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से आईं श्रद्धालु निक्की यहां के अद्भुत माहौल को देखकर अभिभूत हैं. अपनी भावनाएं शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि यह अनुभव बेहद शक्तिशाली है. गंगा नदी पर आकर हम स्वयं को बेहद धन्य और खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं.

वहीं, कुंभ पहुंचे स्पेन के श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां कई दोस्त आए हैं – स्पेन, ब्राजील, पुर्तगाल से. हम एक आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. मैंने पवित्र डुबकी लगाई और इसका भरपूर आनंद लिया. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं.

भारत की आस्था का विश्वभर में सम्मान
महाकुंभ 2025 न केवल भारतीय संस्कृति का उत्सव है, बल्कि यह पूरी दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति और संस्कृति की झलक दिखा रहा है. संगम पर उमड़ा यह आस्था का सैलाब एक बार फिर ‘मेरा भारत महान’ की भावना को जीवंत कर रहा है.

Advertisements