Vayam Bharat

MP के धार्मिक शहरों में नहीं मिलेगी शराब! CM मोहन बोले- सरकार गंभीरता से कर रही विचार

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार धार्मिक शहरों में शराब पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि कई साधु-संतों ने हमसे इस बारे में निर्णय लेने का अनुरोध किया है. हमारी सरकार अपनी नीति में संशोधन करने और धार्मिक नगरों से शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार कर रही है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार धार्मिक नगरों पर अपनी नीति में संशोधन करने और धार्मिक नगरों से शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार कर रही है. अनेक साधु-संतों ने सुझाव दिया है और हमारी सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है. हम गंभीर हैं और इस मामले पर हम बहुत जल्द कोई निर्णय लेंगे.”

बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से दो ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में स्थित हैं. उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग और खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग है, जहां सालभर श्रद्धालुओं का भारी भीड़ रहती है. इसके अलावा सतना में मैहर देवी का प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है. एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित चित्रकूट भी सतना जिले में ही आता है, जहां भगवान राम से जुड़े कई मंदिर मौजूद हैं. खजुराहो में कंदरिया महादेव मंदिर, जगदम्बी मंदिर के साथ चित्रगुप्त मंदिर मौजूद है. इसके अलावा खजुराहो में जैन धर्म के पार्श्वनाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर और शांतिनाथ मंदिर भी स्थित हैं. एमपी के जबलपुर को भी धार्मिक नगरी कहा जाता है. यहां चौसठ योगिनी मंदिर मौजूद है.

 

Advertisements