Vayam Bharat

बदायूं की गौशाला में लापरवाही का भंडाफोड़, प्रधान और तीन केयर टेकर पर केस दर्ज

बदायूं :  रिजोला ग्राम पंचायत के गौ आश्रय स्थल पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ समदर्शी सरोज ने जनता की शिकायत पर अचानक निरीक्षण किया था. ग्राम पंचायत रिजोला की गौशाला में गौवंश के शव को कुत्तों द्वारा नोचते हुए तस्वीरें बायरल हुईं थी तथा ग्राम वासियों ने शिकायत भी की थी.

Advertisement

शिकायत पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान सीवीओ ने गौशाला में गंदगी का अंबार देखा और केयर टेकर की लापरवाही सामने आई वहीं सीवीओ ने यह भी बताया कि जानबूझकर कर ऐसी स्थिति बनादी गई जिससे कुत्ते अन्दर बांउड्री होने के बाबजूद भी अंदर पहुंच सके.

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण में माना कि प्रधान सचिव और केयर टेकर की घोर लापरवाही रही जिसके फलस्वरूप गौशाला की हालत बदहाल है, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ समदर्शी सरोज ने निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी. सीवीओ के निरीक्षण की आख्या पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए.

आज उसावां ब्लाक के एडीओ पंचायत शिवकुमार द्वारा थाना उसैहत पर उक्त प्रधान और तीन केयर टेकर के खिलाफ तहरीर दी है ताकि रिपोर्ट दर्ज कर अग्रम कार्यवाही की जा सके. रिजोला ग्राम प्रधान यादवेन्द्र ब केयर टेकर आकाश, विपिन और पुष्पेन्द्र के खिलाफ तहरीर दी गई है.

 

Advertisements