बदायूं में चीनी मिल हादसा: मजदूर की मौत पर परिजनों का हंगामा, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

 

Advertisement

बदायूं : शेखूपुर स्थिति सहकारी चीनी मिल पर कर्मचारी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक मजदूर की बिजली करंट लगने से मौत हो गई. बताया गया कि मिल पर बगास से भरा ट्रक आया था जिसे खाली करने को एक मजदूर बंटू ग्राम नसरुल्लागंज थाना उझानी निवासी ट्रक पर चढा था.

 

ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन चालू थी जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी. मजदूर लाइन की चपेट में आ गया और मजदूर की मौत हो गई. वहीं बताया जा रहा कि मजदूर बंटू से टेक्नीशियन ने यह बोल दिया था कि बिजली नहीं आ रही है. मजदूर के परिजनों ने शव को मिल पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया और मुआवजा की मांग पर अड गए .

 

सूचना पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने जैसे तैसे समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं पुलिस ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Advertisements