Left Banner
Right Banner

सहारनपुर में पांच लोगों ने खाया जहर? हाईवे पर बेसुध पड़े मिले, अस्पताल में भर्ती

सहारनपुर :  गागालहेडी–देवबंद मार्ग पर एक ही परिवार के पांच लोग जहर खाकर बेसुध हालत में हाइवे किनारे पड़े मिले.माता-पिता और तीन बच्चे इसमें शामिल हैं.एक युवक ने अपनी गाड़ी में डालकर पूरे परिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नदी फिरोजपुर के रहने वाले विकास और उसकी पत्नी रजनीश के अलावा उसके तीन बच्चे परि पालक और विवेक बेसुध हालत हाईवे पर पड़े मिले हैं। पूरे परिवार को हाईवे पर पड़ा देखकर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने एंबुलेंस को भी फोन किया लेकिन एंबुलेंस का नंबर नहीं लग पाया.तभी एक युवक बाबर अपनी कार कर से जा रहा था.

उसने गाड़ी रोकी और एंबुलेंस के बारे में पूछा लेकिन लोगों ने कहा कि एंबुलेंस का नंबर नहीं मिल रहा है.ऐसे में बाबा ने हिम्मत दिखाते हुए परिवार के पांच सदस्यों को अपनी कर में डाल लिया और उनको पहले हरोड़ा सीएचसी पर ले गया.

लेकिन परिवार के लोगों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.उसके बाद बाबर दोबारा से परिवार के पांचो सदस्यों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा.और पुलिस को भी सूचना दी.फिलहाल परिवार के सदस्यों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. परिवार के सभी लोग बेसुध हालत में हैं.

परिवार के लोगों ने क्यों जहर खाया इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.हालांकि रास्ते में युवक बाबर को विकास ने बताया कि उसके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज हो गया है जिस कारण वह परेशान था और उसने अपने परिवार सहित जहर खाकर जिंदगी को समाप्त करने की कोशिश की है.वहीं डॉक्टरों का कहना है सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.इलाज चल रहा है.मैं पुलिस का कहना है अभी परिवार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement