Vayam Bharat

तंत्र-मंत्र की आड़ में ठगी ! मीठी बातों में फंसा कर वसूले पैसे, अब दिखा रहे भूत का डर

मध्य प्रदेश के मंदसौर में तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगे गए दो युवकों ने ASP कार्यालय के बाहर आत्महत्या की कोशिश की. दोनों युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों ने उन्हें समय रहते रोक लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित युवकों में से एक राजस्थान के सैकड़ी का रहने वाला है जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. दोनों के नाम बुद्धि प्रकाश और निलेश त्रिवेदी हैं. दोनों फरियादी युवकों का कहना है कि मंदसौर के बेलारा गांव के एक अघोरी मंगलनाथ और उसके साथी नरेंद्र ने तंत्र-मंत्र के जरिए उनकी समस्याएं हल करने का झांसा दिया. इसके बदले उनसे लाखों रुपये ले लिए गए. अब जब दोनों युवक अपने पैसे वापस मांग रहे हैं, तो उन्हें भूत-प्रेत का डर दिखाया जा रहा है.

Advertisement

ठगी का शिकार कैसे हुए ?

बुद्धि प्रकाश ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के जरिए इन ठगों के संपर्क में आया था. प्रकाश को नहीं मालूम था कि वो गुमराह हो कर ठग लिया जाएगा. ठगों ने पहले उसे मीठी बातों में फंसाया फिर समस्याओं के समाधान करने का वादा किया. इसके बाद 1,80,000 रुपये ऑनलाइन मंगवाए. जब उसने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें भूत-प्रेत से डराने की धमकी दी गई. परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. दूसरे युवक निलेश त्रिवेदी ने बताया कि उनसे 2,10,000 रुपये ठगे गए.

पुलिस क क्या है कहना ?

मामले पर ASP गौतम सिंह सोलंकी ने कहा कि आत्महत्या के प्रयास जैसा कोई घटनाक्रम नहीं हुआ है. वे अपनी शिकायत लेकर SP कार्यालय आए थे. उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि हर संभव मदद की जाएगी.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अज्ञात व्यक्तियों पर भरोसा न करें और इस तरह के तांत्रिकों से सावधान रहें. इस मामले में आरोपियों की जांच जारी है. ठगी के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements