Left Banner
Right Banner

झूठ बोल रहे हैं जुकरबर्ग… मेटा CEO के दावे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जवाब

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के एक हालिया दावे को खारिज कर दिया. जुकरबर्ग ने कहा था कि 2024 चुनावों में भारत सहित कई देशों की सरकारें COVID के बाद हार गईं. इस पर रेल मंत्री ने कहा कि मेटा जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के प्रमुख का ऐसी गलत सूचना फैलाना निराशाजनक है. मेटा को अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखनी चाहिए.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के एक हालिया दावे को खारिज करते हुए उनकी बात को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया. जुकरबर्ग ने कहा था कि 2024 चुनावों में भारत समेत कई देशों की सत्तारूढ़ सरकारें COVID के बाद हुए चुनावों में हार गईं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि भारत में हुए 2024 के चुनावों में 640 मिलियन से अधिक मतदाताओं ने NDA सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास फिर से जताया.

कोविड महामारी में भारत ने की मदद

वैष्णव ने बताया कि भारत सरकार ने कोविड महामारी के दौरान 800 मिलियन लोगों को मुफ्त राशन, 2.2 अरब मुफ्त वैक्सीन डोज और कई देशों को सहायता दी. उन्होंने कहा कि ये कदम भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में मददगार साबित हुए. प्रधानमंत्री मोदी की निर्णायक तीसरे कार्यकाल की जीत जनता के विश्वास और कुशल प्रशासन का प्रमाण है.

मार्क जुकरबर्ग पर साधा निशाना

मंत्री ने जुकरबर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि मेटा जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के प्रमुख से ऐसी गलत सूचना फैलाना निराशाजनक है. उन्होंने मेटा से आग्रह किया कि वह तथ्यों और विश्वसनीयता को बनाए रखे. वैष्णव ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने COVID के बाद के कठिन समय में अपनी नीतियों और प्रबंधन से जनता का भरोसा जीता.

Advertisements
Advertisement