मुरादाबाद : योगी जी मुझे इंसाफ चाहिए मेरे पति ने मुझे घर से निकाल दिया है. हम तभी समझेंगे कि महिलाओं का सम्मान इस सरकार में है. यह कहना है मुरादाबाद की रहने वाली एक 30 साल की एक महिला जो अपनी मासूम बच्ची को लेकर कप्तान ऑफिस में बैनर लिए पहुंची तो सब देखकर दंग रह गए यह बैनर पर लिखा था. योगी जी हमें इंसाफ चाहिए. महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और 8 महीने से उसका नंबर भी ब्लॉक कर रखा है. अब कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाल दी है महिला ने कहा कि उसके ऊपर हु इस जुल्म को लेकर उसने आवाज उठाई तो इस मामले में बरेली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दहेज अधिनियम के साथ में मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पीड़ित प्रिया रस्तोगी ने बताया कि वो मूल रूप से बरेली की रहने वाली है. उसकी शादी 8 साल पहले मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कानून गोयान निवासी निशांत रस्तोगी के साथ हुई थी. शादी के 2 साल बाद एक बेटा भी पैदा हुआ। लेकिन पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसके अलावा जेठ भी अभद्रता करता था. प्रिया ने बताया कि ससुराल वालों की हरकतों से तंग आकर उसने बरेली में अपने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी. लेकिन जब जेल जाने के डर से ससुराल के लोगों ने फैसला कर लिया.
पीड़ित ने कहा कि उसे के ससुराल के लोग पति के साथ साथ मुरादाबाद ले आए. प्रिया ने बताया कि कुछ दिनों तक उसे बड़े सलीके से सभी ने रखा. लेकिन उसके कुछ दिन के बाद लगातार ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे उसे घर से मारपीटकर घर से निकाल दिया. प्रिया का कहना है कि वो 8 महीने से बरेली में अपने मायके में रह रही है.
प्रिया ने कहा कि उसके ऊपर तो जुल्म हुआ लेकिन उसकी 6 साल की नाबालिक बच्ची के साथ भी परिवार के लोग प्रताड़ित करते हैं. उसे भी घर से निकाल दिया है ऐसे में उसे अब इंसाफ की उम्मीद नजर नहीं आती स्थानीय पुलिस उसकी कोई भी मदद नहीं कर रही है. ऐसे में अब उसने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई उसने कहा है कि महिलाओं का सम्मान की बात चल रही है. अगर मुझे इंसाफ मिलता है तो मैं समझूंगी कि मेरे साथ इंसाफ हुआ है उसने कहा कि 8 महीने से उसका पति ने नंबर ब्लॉक कर रखा है. उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और झूठे आरोप लगाकर कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है.
जबकि वो अपने पति के साथ रहना चाहती है. जबकि पति चाहता है कि फ्री में ही तलाक भी हो जाए. प्रिया ने कहा कि वो इंसाफ मांगने आई. इस मामले में एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि आज दहेज अधिनियम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में महिलाओं को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है अधिकतर मामलों में पुलिस गंभीर धाराओं को हटाकर नॉर्मल धाराओं में ससुराल वालों के खिलाफ काम धाराओं में चालान कर देते हैं. जिससे उन्हें आसानी से बिल मिल जाती है. ऐसे में सरकार उम्मीद है. दहेज अधिनियम के मामलों को सख्त किया जाए. जिससे घर से निकल गई महिला को इंसाफ मिल सके.
मुरादाबाद: मुख्यमंत्री जी मुझे इंसाफ चाहिए! बैनर लेकर पहुंची महिला, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
Advertisements