# 60 दिनों तक ‘वॉर 2’ की शूटिंग करेंगे ऋतिक
यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ के लिए ऋतिक रोशन ने अपनी डेट्स दे दी हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक दो महीने यानी 60 दिनों तक ‘वॉर 2’ की शूटिंग करेंगे. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग ऋतिक ने मुंबई में 07 मार्च से शुरू कर दी है.
अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. पहले रविवार को मूवी ने 20.5 करोड़ रुपए कमाए. तीन दिनों में फिल्म ने 54 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
# ‘हाउसफुल 5’ से पहले ‘वेलकम 3’ पूरी करेंगे अक्षय
अक्षय कुमार जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ पर काम शुरू करने वाले हैं. मगर रिपोर्ट्स हैं कि ‘हाउसफुल 5’ पर काम शुरू करने से पहले अक्षय ‘वेलकम टू द जंगल’ के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग पूरी करेंगे. जिसके लिए मुंबई में बहुत बड़ा सेट बनाया जा रहा है. इसी सेट पर ‘वेलकम 3’ की पूरी शूटिंग की जाएगी.
# ‘भूल-भुलैया 3’ के लिए कार्तिक-विद्या शूट करेंगे डांस नंबर
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने ‘भूल -भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक विद्या और कार्तिक एक मैसिव गाने की शूटिंग करने वाले हैं. जिसे गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करेंगे. इसकी शूटिंग सात दिनों तक चलेगी.
# रोमांटिक सीरीज़ बनाएंगे आनंद एल. राय
फिल्ममेकर आनंद एल राय जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में आनंद ने बताया कि वो एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ बनाएंगे. जिसकी अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी.
#14 मार्च से ज़ी5 पर देख सकेंगे ‘मैं हूं अटल’
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं हूं अटल’ थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है. इसे 14 मार्च से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.