हाथरस : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस से चौकाने वाला सामने आया है. हाथरस निवासी एक व्यक्ति ने चमत्कारी बाबा के चक्कर में फंसकर 14 लाख रुपये गवां दिए, यह पूरा मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव महो का है, यहां के रहने वाले प्रेमपाल सिंह ने एक चमत्कारी बाबा के झांसे में आकर 14 लाख रुपये गवां दिए.
दरअसल मामला यूट्यूब पर देखी गई वीडियो से शुरू हुआ था, वीडियो में दावा किया गया था कि बाबा घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से हर बीमारी का इलाज करते है. इस वीडियो को देखने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर प्रेमपाल ने बाबा से संपर्क किया, और फिर तंत्र-मंत्र और पूजा के नाम पर पैसे ट्रांसफर शुरू कर दिए.
प्रेमपाल ने पहले फोन पे के जरिए 4,150 रुपये ट्रांसफर किए, फिर बाबा के लगातार दबाव में आने के बाद उसने 14 लाख रुपये की राशि विभिन्न ट्रांजैक्शन्स के माध्यम से बाबा को भेज दिए, पीड़ित व्यक्ति प्रेमपाल के पास 11,24,370 रुपये के ट्रांजैक्शन की रसीद भी मौजूद है.
अब आरोपी बाबा ने फिर से 72,000 रुपये की मांग की है और यदि पैसे नहीं दिए गए, तो उसने प्रेमपाल को धमकी दी है कि वह तंत्र विद्या के माध्यम से उसकी हत्या कर देगा. डर के कारण प्रेमपाल ने इस मामले की शिकायत अब थाना पुलिस से की है.
अब एसपी हाथरस के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क किया जाएगा.