प्रधानमंत्री मोदी लोहड़ी समारोह के लिए दिल्ली के नारायणा गांव पहुंचे. प्रधानमंत्री ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत भी की. पीएम अग्नि प्रज्वलित करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “लोहड़ी का सभी लोगों के लिए विशेष महत्व है, खासकर उत्तर भारत के लोगों के लिए. यह रिन्यूअल और आशा का प्रतीक है. यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ है.”
सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं”, PM ने बधाई
पीएम ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “आज शाम मुझे नारायणा, दिल्ली में लोहड़ी के एक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला. इस उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया.!”
अभिनेता चिरंजीवी, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी यहां समारोह में शामिल हुए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सेलिब्रेशन में शिरकत की.