Left Banner
Right Banner

भिंड पुलिस का बड़ा एक्शन: जुए के फड़ पर छापा, 8 गिरफ्तार, ₹2.21 लाख बरामद

भिंड: जिले में कई जगहों पर जुआ के फडों का संचालन किया जा रहा है जिसके चलते कई लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं और वह सड़क पर दर दर की ठोकर खा रहे हैं इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए भिंड पुलिस ने जुओं के फडों का संचालन करने वाले जुआरियो के खिलाफ अभियान छेड़कर पुलिस अब अलर्ट मोड़ पर आ गई है.

जिस कारण अब जिले के जुआरी भी भयभीत नज़र आ रहे और यही  वजह है कि कल देर रात बरोही थाना पुलिस ने अम्लेडा गांव के हार में जुआ के फड़ पर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया को मुखबिर के जरिए लगातार सूचना मिल रही थी कि अम्लेडा गांव में जुआ खेला जा रहा है.

जिससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है तभी मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस देर रात तसदीक करने के लिए पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लेकिन बरोही थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी जुआरियों की घेराबंदी कर 8 लोगों को धर दबोचा.

पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से 1 लाख दस हजार रुपए और 8 मोबाइल एवं दो तांस की गड्डी जिसकी कीमत लगभग 120000 रुपए कुल मशरूका 221000 रुपए पुलिस ने बरामद करते हुए जप्त की और आठ आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Advertisements
Advertisement