Vayam Bharat

Jhansi News: ट्रेन से महाकुंभ जाने के लिए उतावले थे यात्री, अचानक बदला प्लेटफॉर्म और ट्रैक पर कूदे लोग फिर जो हुआ वो…

 झांसी: झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में सोमवार को भगदड़ मच गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.   कुछ चलती ट्रेन में सवार होने की होड़ में ट्रेन से गिर गए, तो कुछ प्लेटफार्म पर गिर गए.  इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.  हालांकि हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

Advertisement

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ कर्मी नदारद रहे.  इस घटना से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. स्पेशल ट्रेन शाम 8.10 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होनी थी.  8.15 बजे ट्रेन बदले प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची और भगदड़ मच गई.

प्लेटफार्म पर यात्रियों में भगदड़ मच गई
दरअसल प्रयागराज-झांसी रिंग रेल रात में उरई की तरफ से झांसी आई. यात्रियों को उतरने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 8 पर ले जाया जा रहा था, प्लेटफार्म एक से ट्रेन को आती देख कर यात्री प्रयागराज जाने के लिए चलती ट्रेन में सवार होने लगे, जिसे देखकर यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री रेलवे लाइन पर कूद कर ट्रेन पर चढ़ने लगे, फिर यात्रियों में चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच गई, जिसमें कई यात्री गिर गए और ट्रेन के नीचे आने से बचे.  वहीं एक दूसरे को यात्री बचाने में लगे रहे, ड्राइवर ने ट्रेन रोककर बड़ी घटना को होने से बचाया. ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी रोककर यात्रियों को समझाकर उनको ट्रेन में सवार कराया. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी पुलिस नदारद नजर आई, जो कि बहुत ही गंभीर मामला है.गनीमत रही कि इतनी भगदड़ के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisements