Vayam Bharat

बिजनौर: सांसद चंद्रशेखर आजाद ने किया कीचड़ से भरे रास्तों का निरीक्षण, 15 दिनों में ठीक कराने का दिया अल्टीमेटम

 

Advertisement

बिजनौर: जिले के नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे किरतपुर क्षेत्र के सराय इम्मा गांव के कीचड़ से भरे खराब रास्ते पर सरकारी अफसरों के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अफसरों से 15 दिनों के भीतर सड़कों को ठीक कराने की बात कही है.

सांसद चंद्रशेखर आजाद गांव की समस्याओं को लेकर कैंप लगाने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनके पास गांव की समस्याओं की पूरी सूची है. गांव की सड़कों पर गंदगी और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, पेंशन जैसी अन्य समस्याएं भी हैं.

सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से संपर्क कर गांव में कैंप लगाया और आसपास के दो अन्य गांवों की भी बुरी हालत दिखाने की जरूरत महसूस की. उन्होंने अफसरों को भी जनता की स्थिति का अनुभव कराने के लिए खराब रास्ते पर चलवाया, जिससे उनके जूते और कपड़े खराब हो गए. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को जनता द्वारा दिए गए जनादेश के अनुसार बेहतर काम करना चाहिए.

 

उन्होंने बताया कि जितनी निधि उपलब्ध कराई गई है, उससे अधिकतर काम कराए गए हैं, लेकिन कुछ काम अभी भी अधूरे हैं. उन्होंने अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर कार्य योजना बनाकर काम पूरा करने का निर्देश दिया है. अगर 15 दिन में काम नहीं हुआ, तो उच्च अधिकारियों को बुलाकर जनता की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. सांसद चंद्रशेखर आजाद ने स्पष्ट किया कि यदि समय पर काम नहीं हुआ, तो वह जनता के साथ मिलकर बड़े अधिकारियों को यहां बुलाने और समस्या दिखाने से पीछे नहीं हटेंगे.

Advertisements