Left Banner
Right Banner

बिजनौर: कूड़े को लेकर विवाद, महिला के घर घुसकर की गई मारपीट, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

 

बिजनौर :  जनपद के थाना चांदपुर के गांव महबुल्लापुर ढाकी निवासी रेशमा पत्नी शाहिद ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए थाना चांदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रेशमा के अनुसार, 11 जनवरी 2025 की सुबह लगभग 8 बजे उनके पड़ोसी इदरीश, कदीर पुत्र महफूज और साकिब पुत्र कदीर ने जबरदस्ती उनके घर के सामने कूड़ा डालने की कोशिश की.जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके और उनके पति के साथ मारपीट की.इसी दिन शाम 3 बजे भी इन लोगों ने उनके साथ दुबारा मारपीट की, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई थी.

पीड़िता ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 9 बजे आरोपी उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट की.जब पड़ोसी फातमा पत्नी जहीर उन्हें बचाने आईं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की.स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पीड़ितों को बचाया.

पीड़िता का आरोप है कि इदरीश, कदीर, साकिब, मुस्कान पत्नी आदिल, सना पत्नी आसिफ और आबिदा पत्नी कदीर ने उनके साथ मारपीट की और अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.रेशमा ने बताया कि ये लोग आए दिन गाली-गलौच करते हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं.

थाना चांदपुर पुलिस ने रेशमा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement