Vayam Bharat

Virat Kohli के रेस्टोरेंट में खाया एक ‘भुट्टा’… चुकाने पड़े 525 रुपये, सोशल मीडिया पर वायरल

टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर विराट कोहली जहां क्रिकेट के जरिए करोड़ों की कमाई कर रहे हैं, तो वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट, इन्वेस्टमेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी खूब कमाते हैं. यही नहीं उनकी एक रेस्टोरेंट चेन भी है, जिसका नाम है वन8 कम्यून (One8 Commune), जो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. दरअसल, हैदराबाद में विराट के इस रेस्त्रां में छात्रा ने भुट्टा ऑर्डर किया और इसके लिए उसे 525 रुपये चुकाने पड़े. इसके बाद उसने रेस्टोरेंट में महंगे खाने-पीने की चीजों को लेकर ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

Advertisement

हैदराबाद की छात्रा ने शेयर की पोस्ट
Virat Kohli के हैदराबाद स्थित रेस्टोरेंट को लेकर स्नेहा नामक छात्रा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया और इसमें उसने कॉर्न स्टार्टर की तस्वीर भी शेयर की, जिसमें एक प्लेट में कटा हुआ भुट्टा रखा है और इस पर धनिया और नींबू से गार्निशिंग की गई है. इसे छात्रा ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट में ऑर्डर किया था. इस तस्वीर के साथ उसने लिखा, ‘मैंने One8 Commune में इसके लिए आज 525 रुपये का पेमेंट किया.’ इस कैप्शन के साथ छात्रा ने एक रोती हुई इमोजी भी शेयर की. आमतौर पर लोकल बाजार में इस तरह के एक भुट्टा 20 से 50 रुपये में मिल जाता है, लेकिन छात्रा ने इसके लिए 10 से 12 गुना ज्यादा पेमेंट किया.

एक्स यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं
स्नेहा ने Virat Kohli के रेस्टोरेंट से जुड़ी ये पोस्ट बीते 11 जनवरी को शेयर किया गया था और अब ये वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे, जबकि हजारों एक्स यूजर्स ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कीं. एक यूजर ने लिखा, ऑर्डर क्यों किया! मेन्यू में सबका प्राइस लिखा होता है ना. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप ऑर्डर करने से पहले ही यह जानते थे, इसलिए रोना बंद करें. एक यूजर ने तो पेमेंट का पूरा ब्रेकअप समझाते हुए लिखा कि इसमें 10 रुपये का कॉर्न, 100 रुपये की प्लेट, 50 रुपये टेबल के लिए 100 रुपये कुर्सी के लिए, 150 रुपये AC के लिए और 65 रुपये टैक्स जोड़कर लिए गए हैं.

चर्चा में रहते हैं सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट
गौरतलब है कि सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट न केवल अपने मालिकों की लोकप्रियता के कारण चर्चा में रहते हैं, बल्कि हैरान करने वाली कीमतों के कारण भी खाने के शौकीनों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी चर्चा में रहते हैं. सिर्फ रेस्टोरेंट ही नहीं, एयरपोर्ट जैसे स्थान भी खाने-पीने की चीजों के लिए खूब वायरल होते रहते हैं. बहरहाल, अब इस लिस्ट में Virat Kohli का रेस्टोरेंट भी शामिल हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है.

इन बड़े शहरों में कोहली की रेस्टोरेंट चेन
भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार विराट कोहली की One8 Commune रेस्टोरेंट चेन की शुरुआत साल 2017 में की थी और सिर्फ हैदराबाद ही नहीं, बल्कि देश के 6 बड़े शहरों फैली हुई है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता में भी इस रेस्टोरेंट के आउटलेट हैं. इसके अलावा अब विराट कोहली की तैयारी इस रेस्टोरेंट का आउटलेट दुबई में खोलने की है. बात अगर हैदराबाद की करें, तो यहां के HITEC City और नॉलेज सिटी में इसके आउटलेट हैं.

Advertisements