Vayam Bharat

एक मां ऐसी भी! पैदा होते ही नवजात बच्ची का गला रेता, फिर कूड़े के ढेर में फेंक आई; गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मेला ग्राउंड से कचरे के ढेर पर कड़कड़ाती ठंड के बीच सुबह एक नवजात बच्ची घायल अवस्था में मिली थी. पास में रहने वाली महिला आरक्षक माया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा इलाज कराया, जिससे बच्ची की जान बच पाई. वहीं महज 12 घंटे में ही आरोपी मां को भी खोज निकाला. महिला तीन साल से पति को छोड़कर पचोर में मां के साथ रह रही थी.

Advertisement

थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि करणवास में तैनात महिला आरक्षक माया निगम जो कि पुरानी पचोर में रहती हैं. उनके घर के बगल में कचरे के ढेर में नवजात बच्ची के होने की सूचना पचोर पुलिस को मिली थी. तत्काल पुलिस टीम को भेजकर घायल अवस्था में एक दिन पहले जन्मी बच्ची को बरामद किया गया और पचोर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद पहले राजगढ़ और अब भोपाल रेफर किया गया, जहां बच्ची स्वस्थ है.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा और एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह को दी गई. नवजात के गले पर करीब चार इंच गहरा घाव था. एसपी ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी महिला को खोजने के लिए निर्देशित किया. थाना पचोर में धारा 109 (1), 93 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पचोर थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा, एसआई राहुल सेंधव और पुलिस टीम ने क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायता ली. साथ ही आसपास के कई CCTV खंगाले.

पैदा होने के अगले दिन बच्ची को फेंका

मिली जानकारी के बाद शंका के आधार पर मेला ग्राउंड वार्ड-11 निवासी महिला मुस्कान बी को पुलिस हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है. तीन साल से पति से दूर रह रही थी. इसी बीच एक युवक से उसके संबंध बन गए. इस करतूत को छिपाने के लिए उसने पैदा होने के अगले दिन गला रेतकर सुबह बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक दिया. मासूम के साथ बर्बरता और महिला की क्रूरता को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

सीसीटीवी फुटेज, प्रेग्नेंसी रिपोर्ट और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर यह पाया गया कि आरोपी महिला मुस्कान बी (निवासी मेला मैदान, पचोर), जो अपने पति सलमान (निवासी बकान, थाना कालापीपल) से 3 साल से अलग रह रही थी, महिला के पप्पू (निवासी कानपुर) नामक व्यक्ति से अवैध संबंध थे.

आरोपी महिला और उसकी मां गिरफ्तार

बच्ची के जन्म के बाद मुस्कान ने अपनी मां परवीन पति अब्दुल हमीद के साथ मिलकर बच्ची को मारने की कोशिश की और मेला मैदान में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी महिला मुस्कान और उसकी मां परवीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुस्कान के बयान के आधार पर आरोपी पप्पू के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisements