धमतरी : भारत सहित प्रदेश में सोशल मीडिया का चलन युवा वर्ग सहित बड़े लोगो मे जाम कर हावी है. इंस्टाग्राम में तरह-तरह के रील बनाकर अपलोड करने का इन दिनों काफी चलन है. और वही इन अपलोड हुई रील को देख अपना समय व्यतीत करने का भी प्रचलन बन गया है. साथ ही रील में विभिन्न प्रकार के कमेंट भी किए जाते हैं. ऐसे ही एक मामला धमतरी के नगर पंचायत आमदी में सामने आया है जहां एक युवक को रील में कमेंट करना भारी पड़ गया.
रील में कमेंट करने के चलते युवक के ऊपर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. जिसके चलते वह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि नगर पंचायत आमदी वार्ड क्रमांक 2 निवासी सागर साहू 19 वर्ष 13 दिसंबर की रात इंस्टाग्राम में रील देख रहा था. तभी एक रील पर उसने सिर्फ ‘ऐसा’ लिखकर कमेंट किया. तुरंत इस पर इंस्टा में उसके पास फोन आ गया. सागर ने बताया कि इंस्टा में फोन आने के बाद उसने अपना मोबाइल नंबर दिया. मोबाइल में एक लड़का ने फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया गया. जब वह आमदी में ही दूसरे स्थान पर पहुंचा तो पांच लोग मौजूद थे. उससे गाली-गलौज कर चाकू से हमला कर दिया.
जिससे उसके छाती, कमर और हाथ में चोट आई है. जिसपे उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वही अर्जुनी पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.