हाथरस : जिले के सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा के निवासी और जाट रेजिमेंट में तैनात 41 वर्षीय जवान नरेंद्र सिंह का असम के जोरहाट में ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से निधन हो गया. इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
नरेंद्र सिंह, पुत्र मोहन सिंह, जाट रेजिमेंट में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक हार्टअटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया. सादाबाद के एसडीएम संजय कुमार ने जवान के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, हमें जानकारी मिली है कि गांव कुरसंडा निवासी नरेंद्र सिंह का असम में हार्टअटैक से निधन हुआ है. उनका पार्थिव शरीर अभी गांव नहीं पहुंचा है. नरेंद्र सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके परिवार के कुछ सदस्य असम के लिए रवाना हो गए हैं. इधर, गांव में जवान के अंतिम दर्शन का इंतजार किया जा रहा है.
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीण बड़ी संख्या में शोक व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. क्षेत्रवासियों ने जवान की सेवा और बलिदान को नमन करते हुए उनके प्रति संवेदना व्यक्त की है.