भिंड : जिले के दबोह थाना क्षेत्र के पडरी गांव में बच्चों के ऊपर तेंदुए के हमले का मामला सामने आया है. तेंदुए ने बच्चों पर उस समय हमला किया जब वह गांव के नजदीक ही क्रिकेट खेल रहे थे. तेंदुए के हमले में एक बच्चा एवं एक व्यक्ति घायल भी हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा गांव वासियों को और खेतों पर काम कर रहे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए माइक से अनाउंसमेंट कर दिया है.
दरअसल पडरी गांव के लोग तेंदुए की आहट से खौफ में आ गए हैं. मंगलवार सुबह गांव के नजदीक ही कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. उसी समय बॉल झाड़ियों में चली गई. जब फील्डिंग कर रहा एक बच्चा बॉल उठाने गया उसी समय खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें एक बच्चा घायल हो गया, जबकि उसे बचाने के लिए आए एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. तेंदुए के हमले से बच्चों में दहशत फैल गई और उनके शोर मचाने पर तेंदुआ खेत में छिप गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने भी तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए माइक से अनाउंसमेंट किया. पुलिस द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि जो जानवर देखा गया है वह कोई सियार या लकड़बग्घा नहीं बल्कि तेंदुआ ही प्रतीत हो रहा है. ऐसे में उन्होंने खेतों पर गए किसानों को भी मोबाइल के जरिये सूचित करने और सतर्क एवं सुरक्षित रहने के लिए कहा है हालांकि भिण्ड से वन विभाग की टीम रवाना पड़री गांव के लिए हो गई है. पुलिस अधिकारी द्वारा लगातार ग्रामीणों को यही समझाइश दी जा रही है. जब तक इस तेंदुए का रेस्क्यू नही हो जाता तब तक कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे और नाही इसे देखने जाए कि यह कहां छुपा हुआ है. ऐसी स्थिति में आप लोग अपना नुकसान करवा सकते हैं. इसलिए सर्तकता बरतने का काम करे यही आप लोगों की सबसे बड़ी बहादुरी होगी.