सीधी : तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 23 वर्षीय युवक की मौत

सीधी: जिले में एक बार फिर से सड़क दुर्घटना निकलकर सामने आई है. जहां सोन नदी से मेला करके घर वापस जाते समय अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमोर पहाड़ में एक हादसा हुआ. जिसमें तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. इस पूरे मामले को लेकर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.

सीधी जिले में इन दोनों रफ्तार का कहर जारी है. यही कारण है कि तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसा निकलकर सामने आया है. आज मंगलवार के दिन तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिसकी वजह से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. पूरा मामला अमिलिया थाना अंतर्गत कैमोर पहाड़ से निकलकर सामने आ रहा है. मृत व्यक्ति का नाम रमेश कोल पिता मोतीलाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बगैहा जिला मऊगंज का होना बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक सभी लोग सीधी जिले के सोन नदी में आज मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान करने के लिए आए हुए थे. वहीं घर जाते वक्त यह हादसा हो गया जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

इस पूरे मामले को लेकर के अमिलिया पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है. वहीं मृत व्यक्ति की पहचान कर करके पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement