Vayam Bharat

ईव्हीएम मशीनों का फस्ट लेवल चेकिंग कार्य: उप अभियंता, व्याख्याता और भृत्यों के अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण विभाग जशपुर के उप अभियंता रंजित वैलेंटाइन एक्का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के उप अभियंता अनुज केरकेट्टा, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. विद्यालय जशपुर के व्याख्याता सिकन्दर भगत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया के भृत्य कलिन्दर राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुत्रीचौरा के भृत्य महावीर भगत एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुनियादी जशपुर के भृत्य संजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

विदित हो कि कार्यालयीन आदेश 12 जनवरी 2025 के द्वारा नगरी निकायों के निर्वाचनों में उपयोग हेतु ईव्हीएम मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य 13 से 16 जनवरी तक किये जाने के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. जिसमें लोक निर्माण विभाग जशपुर के उप अभियंता रंजित वैलेंटाइन एक्का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के उप अभियंता अनुज केरकेट्टा, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा. विद्यालय जशपुर के व्याख्याता सिकन्दर भगत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया के भृत्य कलिन्दर राम, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुत्रीचौरा के भृत्य महावीर भगत एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुनियादी जशपुर के भृत्य संजय कुमार 13 जनवरी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. जो कि अत्यंत खेद का विषय है. इनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरती गई है. जो कि छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है.

उप निर्वाचन अधिकारी ने जारी पत्र में कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों के उक्त कृत्य के लिए क्यों ने उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किए हैं अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही करने की बात कही.

Advertisements