Vayam Bharat

शौहर ने दुबई से Whatsapp पर लिखा तलाक तलाक तलाक, 10 माह के बच्चे को लेकर भटक रही बेगम

भोजपुर: “मैं तुम्हें तलाक देता हूं..तलाक…तलाक…तलाक” दुबई में रहने वाला शौहर ने वाट्सएप के माध्यम से अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद महिला अपने 10 माह के बच्चे को लेकर गुहार लगा रही है. उसके 10 महीने के बेटे की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.

Advertisement

भोजपुर में तीन तलाक: दरअसल, भोजपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. बता दें कि तीन तलाक अब दंडनीय अपराध है. इसके बावजूद इस तरह तलाक देना कानून की धज्जियां उड़ाने के बराबर है. मामला भोजपुर और रोहतास से जुड़ा है. तलाक देने वाला शौहर भोजपुर तो महिला रोहतास की रहने वाली है.

ससुराल वाले करते हैं प्रताड़ित: 14 मार्च 2023 को दोनों का निकाह धूमधाम से हुआ था. महिला ने बताया कि निकाह के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले उसे टॉर्चर करते थे. ससुराल वालों की ओर से दहेज के 5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. उसके साथ मारपीट की जाती थी. खाने के लिए 4 से 5 दिनों का बासी भोजन दिया जाता था.

“निकाह में मेरे परिवार वालों ने अपने हैसियत के हिसाब से 5 लाख रुपया, 2 लाख 20 हजार रुपए बुलेट खरीदने के लिए दिए थे. इसके बावजूद मेरे पति और ससुराल वालों का कहना था कि तुम्हारे घर वालों ने 5 लाख रुपए कम दिए. मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.” -पीड़िता

दुबई से दिया तलाक: महिला ने बताया कि हाल में ही उसका शौहर दुबई गया था. वहीं से उसका शौहर ने व्हाट्सऐप पर तलाक-तलाक-तलाक का मैसेज भेज दिया. कहा कि जाओ मैं तुम्हें तलाक देता हूं. इस दौरान महिला के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. अब महिला न्याय की गुहार लगाते हुए भटक रही है.

Advertisements