Vayam Bharat

सरगुजा में ऑनलाइन सट्टा का बड़ा खुलासा: 15 करोड़ की ट्रांजैक्शन, 4 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

सरगुजा :  पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिसमें करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन के सबूत भी पुलिस को मिले हैं. दरअसल सरगुजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जयस्तंभ चौक के पास ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने और खिलवाने का कार्य किया जा रहा है.

Advertisement

जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से 73 नग मोबाइल, 234 नग एटीएम कार्ड, 78 नग चेक बुक, 1,54,100 नगद बरामद किया गया है साथ ही बताया जा रहा है कि यहां पर ऑनलाइन सट्टा का काम लंबे समय से चल रहा था.लेकिन कोतवाली पुलिस को भनक तक नहीं थी.

सरगुजा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई देखने को मिली है.वही इसके तार महादेव सट्टा एप से भी जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है.इस पूरे खुलासे में देश के अलग-अलग इलाकों में बैंक अकाउंट भी खोले गए थे.जिसमें 30 खातों से 15 करोड़ के लेनदेन का खुलासा हुआ है.

सरगुजा पुलिस पुलिस ने 100 करोड़ से अधिक की ट्रांजैक्शन होने की आशंका भी जताई है.इनके द्वारा हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन भी किया जाता था. इधर पुलिस ने चारों आरोपियों राहुल अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी, अर्जुन गुप्ता को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जिसमें मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता अब भी फ़रार है.

Advertisements