Vayam Bharat

गजब के चोर! हर दो मिनट में दौड़ने वाली मेट्रो के ट्रैक से 1 किलोमीटर लंबा तार चोरी…

हरियाणा के फरीदाबाद से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मेट्रो स्टेशन से किसी ने ट्रैक पर बिछी फोर टीसी केबल ही चुरा ली. मेट्रो ट्रैक पर हर दो मिनट में मेट्रो आती है. फिर कैसे चोर ने इस तरह की चोरी को अंजाम दिया. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. मामले की जानकारी मेट्रो अधिकारी अखिलेश वर्मा ने दी और केस दर्ज कराया.

Advertisement

ये घटना फरीदाबाद के बाटा मेट्रो स्टेशन के पास की है. बाटा मेट्रो स्टेशन से एस्कॉर्ट्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के बीच ही बिछी फोर टीसी केबल की चोरी हुई है. चोर यहां ट्रैक पर बिछी करीब एक हजार किलोमीटर लंबी केबल चुराकर ले गए. मेट्रो अधिकारी अखिलेश वर्मा ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि यह घटना रविवार रात की है. सोमवार को सुबह करीब 3:30 बजे उन्हें इस चोरी की जानकारी मिली थी.

साढ़े तीन बजे की घटना

मेट्रो अधिकारी अखिलेश वर्मा को जानकारी दी गई कि बाटा मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैक पर बिछी केबल चोरी कर ली गई है. इसके बाद अधिकारी अखिलेश वर्मा और बाकी टीम मौके पर पहुंची. सुबह साढ़े तीन बजे चोरी की घटना की जानकारी मिली. ऐसे में अंदाजा लगाया लगाया जा रहा है कि इस चोरी की घटना को चोरों ने रविवार रात को ही अंजाम दिया होगा.

पहले भी केबल हुई चोरी

मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर बिछी करीब एक हजार किलोमीटर लंबी फोर टीसी केबल की चोरी की जानकारी मेट्रो अधिकारी की ओर से DMRC के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. पुलिस में भी केस दर्ज करा दिया गया है. ये पहली बार नहीं जब इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हो. इससे पहले भी कई बार चोर मेट्रो स्टेशन को अपना निशाना बनाकर एलिवेटेड ट्रैक पर चढ़कर केबल चोरी कर चुके हैं. दो साल में चार बार केबल चोरी की घटना सामने आई हैं.

Advertisements