अयोध्या: शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए अयोध्या पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, सोमवार शाम को नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस की इस साहसिक कार्रवाई में बदमाशों के पास से लूट के 1,11,100 रुपये, हथियार और घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं.
कैसे चला ऑपरेशन?
एसएसपी राजकरण नैय्यर के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 27 दिसंबर को रोडवेज के पास हुई लूट की घटना के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की गई.
जब पुलिस ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश चंदन यादव और सोनू यादव घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
गिरफ्तार बदमाश और बरामदगी
गिरफ्तार बदमाश बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं, चंदन यादव पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, फरार बदमाशों की पहचान कल्लू यादव और आशीष यादव के रूप में हुई है, पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.
बरामद सामान में:
लूट की 1,11,100 रुपये नकद, दो देसी तमंचे, दो जिंदा और चार खाली कारतूस घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल.
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
एसएसपी अयोध्या ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की. उनका कहना है कि, इस ऑपरेशन से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.
आगे की कार्रवाई
पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है और इनके आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, इस ऑपरेशन ने अयोध्या पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई का एक और उदाहरण पेश किया है.