माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी यूपी में उसके गैंग के सदस्यों पर लगातार एक्शन जारी है. इस कड़ी में गाजीपुर में आईएस 191 गैंग के शार्प शूटरों में शुमार अंगद राय उर्फ झुल्लन राय की 1 करोड़ 55 लाख की अचल बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
गाजीपुर जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत सीओ मोहम्मदाबाद शेखर सेंगर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की गई है. इस बात की पुष्टि सीओ मोहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने की है. कुर्की के दौरान के वीडियो में भी देख जा सकता है कि कैसे यूपी पुलिस के जवान कुर्की का बैनर माफिया द्वारा अर्जित संपत्ति पर चस्पा कर माइक से ऐलान कर रहे हैं.
आपको बता दें कि आईएस 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी व शार्प शूटरों में शुमार अंगद राय के ऊपर गैंगस्टर एक्ट समेत 25 मुकदमे दर्ज हैं. अंगद राय भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव का रहने वाला है. फिलहाल, वह शराब की तस्करी में बिहार के भभुआ जेल में बंद है.
अंगद राय ने अपनी सगी बहन के नाम से मुहम्मदाबाद के चक रशीद जफरपुरा शहरी में दो मंजिला मकान खरीद रखा था. जिसे बीते मंगलवार को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मुनादी कर कुर्क कर लिया. मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर कई थानों की फोर्स मौजूद रही.
मालूम हो कि डीएम के आदेश पर 8 मई एवं 29 मई 2023 को भी अंगद राय उर्फ झूल्लन राय की अवैध स्त्रोतों से अर्जित अचल बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया गया था. अंगद ने वाराणसी, शेरपुर, भांवरकोल आदि क्षेत्रों में अवैध तरीके से अर्जित धन से करोड़ों की संपत्ति बनाई थी.