कहते हैं, “देश प्रगति के रास्ते पर तभी अग्रसर होगा जब युवा वर्ग बढ़-चढ़कर आगे आएगा.” इसी को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति व युवाओं को प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच देने का काम किया है. छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक हुआ. इस आयोजन में 13 प्रकार की विधाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं का रंगारंग आयोजन किया गया.
यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ के युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए आयोजन किया गया हो. इससे पहले भी प्रदेश की सरकार ने बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया था, जिसमें बस्तर के युवाओं ने बढ़कर का हिस्सा लिया और अपनी अंदर छुपी क्षमताओं व कलाओं का प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में बस्तर जिले में हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर विजेताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिला. साथ ही इस आयोजन में युवा महोत्सव में सांस्कृतिक विधा में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, लाईफ स्किल विधा में कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता, युवा कृति विधा में विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, अन्य विधा में रॉकबैंड आदि शामिल थे. राज्य युवा महोत्सव में प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई थी. जिला और ब्लॉक स्तर पर हुए युवा उत्सव के आयोजन के पश्चात विजेताओं को राज्य युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला. सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग, स्वास्थ्य व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग, उन्नत कृषि हेतु आधुनिक उपकरणों एवं उत्पादों की प्रदर्शनी कृषि विभाग द्वारा लगायी गई. शिल्प ग्राम प्रदर्शनी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा तथा युवाओं के संचालित योजनाओं का स्टॉल उद्योग विभाग द्वारा लगाया गया.
छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा भी युवाओं ने बिखेरी. इसके अलावा कार्यक्रम में गौरा-गौरी, राउत नाचा, पंथी गीत नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई. युवा कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत बाबा गुरू घासी दास जी के संदेशों पर आधारित पंथी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी. युवा महोत्सव में युवाओं के लिए कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता पाठ के आयोजन के साथ ही विज्ञान मेला का भी आयोजन किया गया. युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी के साथ ही युवाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसके अलावा हस्तशिल्प, टैक्सटाइल और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
राजधानी रायपुर में हुए इस युवा महोत्सव को वयम भारत की टीम भी कवर करने पहुंची. जब हमारी टीम में लोगों से इस महोत्सव और इसकी तैयारी को लेकर सवाल पूछा तो लोगों ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस महोत्सव की जमकर तारीफ की. राजधानी में आयोजित इस 3 दिन के कार्यक्रम को लेकर आखिर छत्तीसगढ़ की जनता और यहां के युवा क्या सोचते हैं देखिए हमारे इस वीडियो में-