Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए दावेदार सक्रिय, महासमुंद से जानिए किसने की दावेदारी

महासमुंद: नगरपालिका चुनाव को देखते हुए दोनों राजनीतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के लोग अध्यक्ष पद की दावेदारी करने लगे हैं. कांग्रेस के पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर ने प्रेसवार्ता लेकर अपनी दावेदारी की.

Advertisement

नगरपालिका अध्यक्ष पद के दावेदार: कृष्णा चन्द्राकर ने कांग्रेस के पांच सालों की उपलब्धि गिनाई और खुद को नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार बताया. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 5 साल का कार्यकाल लोक हितकारी योजनाओं से भरा रहा है. कृष्णा चंद्राकर ने यह भी कहा कि ” पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहाया है. हर वर्ग के लिये ऐसी योजनाएं बनाई, जिसे जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाया गया.”

कृष्णा चंद्राकर का दावा: कृष्णा चंद्राकर ने दावा किया कि महासमुंद नगर पालिका परिषद के 5 साल में हमारी सरकार ने लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया है. 1990 से कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं. पिछले पांच साल से नगरपालिका उपाध्यक्ष रहा हूं, इसलिए प्रथम दावेदारी हमारी बनती है.

कृष्णा चंद्राकर ने यह भी कहा कि पार्टी अगर विश्वास जताती है तो उनके विश्वास पर खरा उतरुंगा. पार्टी अगर टिकट नहीं देगी तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा. पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसके लिए काम करुंगा. कृष्णा चन्द्राकर ने बताया कि शहर में नया बस स्टैंड और पार्किंग की आवश्यकता है. यह हमारी प्राथमिकताओं मे से एक है.

Advertisements