सुल्तानपुर: शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने बीस घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है, गोसाईगंज थानाक्षेत्र एक गांव निवासी युवती ने सोमवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि, कोतवाली नगर निवासी अजय कुमार पिछले दो वर्षों से शादी का वादा करता आ रहा था.
आरोप है कि, पिछले 17 नवम्बर को जब युवती घर पर अकेली थी युवक ने शादी करने की बात दोहराते हुए युवती के साथ शारीरिक संबन्ध बनाया. जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया. पीड़िता के परिवारीजनो ने मामले को लेकर जब आरोपी के घर वालों से संपर्क किया तो उनसे फोन पर गाली गलौज किया गया. युवती की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और जान-बूझकर अपमान करके उसे हिंसा या आपराधिक गतिविधियों के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया था. पुलिस को आरोपित की तलाश थी.
मंगलवार को थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह के साथ सैदपुर चीनीमिल के पास सड़क किनारे से दुराचार के आरोपित अजय कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी बल्लीपुर कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया न्यायालय ने आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की है.