Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: बदायूं में बेटे ने मां के अवैध संबंध देखकर की थी हत्या, दादी-पोती हत्याकांड का खुलासा

Uttar Pradesh: बदायूं पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है दादी और पोती की हत्या के मामले मे महिला के बेटे को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है महिला और उसकी पोती की हत्या अबैध सम्बन्धों को लेकर की गई थी, आरोपी बेटे ने मां को रात को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत मे देख लिया गया था और कहा सुनी बड जाने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी, उसे यह पता नही था की, एक बच्ची भी उसके साथ लेटी हुई है.

आपको बता दें अलापुर थाना क्षेत्र मे घटी दोहरे हत्याकांड की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है, परिजनों ने बडे बेटे के ससुर और साले पर हत्या का आरोप लगाया गया था लेकिन पुलिस के शक की सुई करीबी पर ठहरी हुई थी, एसएसपी बृजेश कुमार ने बताया की अबैध सम्बन्धों की बात पर लगातार झगडा होता था मामले में जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, मासूम को मारने के बारे मे आरोपी ने बताया ह उसको पता नही था की भतीजी भी वहीं सो रही है.

Advertisements
Advertisement