Left Banner
Right Banner

बहराइच: बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रेहुआ मंसूर गांव निवासी एक ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बाइक से खिचड़ी खाने के लिए ससुराल गए. खिचड़ी खाने के बाद वापस आते समय पति पत्नी को अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने ठोकर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर के मजरा खुशलीपुरवा निवासी शिवाकांत (35) की ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरवा में है। मकर संक्रांति के अवसर पर शिवाकांत अपनी ससुराल में खिचड़ी खाने के लिए गए। साथ में पत्नी शालिनी (32) भी गई थी. इसके बाद पति और पत्नी बाइक से वापस लौट रहे थे.

रेहुआ मंसूर गांव के निकट पहुंचने पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने ठोकर मार दी. कुछ देर बाद होश में आने पर शिवाकांत ने अपने पिता को फोन कर बुलाया. जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement