Vayam Bharat

सोनभद्र : ट्रक की चपेट में आई महिला हुई घायल, दोनों पैर में गंभीर चोट

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास सब्जी बेचकर लौट रही एक अधेड़ महिला को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement

घायल महिला की पहचान हिरामनी (52) पत्नी वंशू, निवासी वैष्णो मंदिर डाला बारी के रूप में हुई है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को तत्काल चोपन सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements