Vayam Bharat

Delhi Election 2025: PPE किट पहनकर शाहदरा से नामांकन करने पहुंचे AAP उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी, जानें वजह

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के शाहदरा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी ने मंगलवार (14 जनवरी) को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के रूप में किए गए अपने राहत प्रयासों को दिखाने के लिए पीपीई किट पहनकर पहुंचे. कोविड के दौरान जितेंद्र सिंह शंटी ने 70,000 से अधिक दाह संस्कार किए, साथ ही और भी कई प्रयास किए. जिसके बाद से उन्हें एम्बुलेंस मैन और कोरोना योद्धा की उपाधि मिली.

Advertisement

अपना नामांकन दाखिल करने से पहले पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह शंटी ने एक श्मशान घाट का दौरा किया और खुद को राख से लथपथ किया. एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शाहदरा के निवासियों से कहा, यहां के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने सक्रिय कानून और सामुदायिक पहुंच के माध्यम से इन चिंताओं को दूर करने का वादा किया.

नामांकन से पहले की रैली
जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सहयोग से हम इस क्षेत्र में बदलाव लाएंगे, जिसका यह क्षेत्र हकदार है. शंटी की रैली में शामिल हुए आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जितेंद्र शंटी के नेतृत्व में शाहदरा में बदलाव आएगा. जमीनी स्तर पर उनका काम और लोगों से उनका जुड़ाव उन्हें इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाता है.

BJP ने शाहदरा से अभी नहीं उतारा उम्मीदवार
बता दें कांग्रेस ने शाहदरा से जगत सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने अभी तक इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में अब चुनाव में सिर्फ 20 दिन रह गए हैं.

Advertisements