Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अमेठी पुलिस का ऑपरेशन चाइनीज मांझा, दो व्यक्ति गिरफ्तार…

अमेठी: चाइनीज मांझे से बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने के लिए अमेठी पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है, एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत शिवरतनगंज पुलिस ने दो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर उसके पास से दो बंडल चाइनीज मांझा बरामद किया है, पुलिस दोनो युवकों पर विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की काफी पुरानी प्रथा है. पहले नार्मल धागे से पतंगबाजी होती थी लेकिन अब बाजारों में चाइनीज मांझे आ गए है जो बड़े हादसों का कारण बनते जा रहे है. प्रदेश में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है तो कई जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है. जिले में चाइनीज माँझो की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए अमेठी पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में शिवरतनगंज पुलिस ने रियाज पुत्र इजहार निवासी शिवरतनगंज और पदम गुप्ता पुत्र राम आसरे गुप्ता निवासी अहोरवा भवानी को हिरासत में लेकर उनके दुकान की तलाशी ली तो दो बंडल अवैध चाइनीज मांझा बरामद हुआ.

दोनो व्यक्तियों पर पुलिस 125,223 बीएनएस,5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisements