बुलंदशहर : जहांगीराबाद के अहार रोड स्थित गैस गोदाम के सामने दिव्यांश ज्वैलर्स की दुकान पर एक घटना घटी, जिसमें तीन नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी पवन लोधी को आतंकित कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, बदमाश पहले दुकान पर अंगूठी खरीदने के बहाने पहुंचे थे, फिर कुछ देर बाद बाइक पर सवार होकर आए और तमंचे के बल पर व्यापारी को डरा-धमका कर लगभग पौने दो लाख रुपये की लूट की.
घटना के दौरान एक बदमाश ने पीड़ित व्यापारी पर फायरिंग भी की, हालांकि वह बाल-बाल बच गए. जाते-जाते बदमाशों ने व्यापारी का मोबाइल भी छीन लिया और अहार की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सीओ अनूपशहर, गिरजाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने गोली का छर्रा भी बरामद किया.
सीओ ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही बदमाशों को पकड़कर मामले का समाधान किया जाएगा.यह दुकान दो माह पहले ही खोली गई थी, और व्यापारी ने अभी तक किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं ली थी. पुलिस टीम अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है.