ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से अनबन कई खबरें बाहर आई थीं. इसके बाद जमकर बवाल मचा था. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तब कहा था कि अगर खिलाड़ियों और कोच की बातें उनके तक ही सीमित रहे, वहीं टीम के सही माहौल लिए अच्छा होता है. अब भारत लौटने के बाद बीसीसीआई इन सभी चीजों को लेकर एक रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान गंभीर ने दौरे पर गए सरफराज खान पर धोखा देने का आरोप लगा दिया. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मीटिंग में दावा किया कि सरफराज ने ही सारी बातें लीक की.
सरफराज ने लीक किए सारे ‘राज’?
बीसीसीआई के अधिकारियों ने हाल ही में टीम इंडिया हेड कोच गौतम और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ एक रिव्यू मीटिंग की थी. इस मीटिंग के दौरान प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान बीसीसीआई को बताया कि सरफराज खान ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर मीडिया में शेयर कर रहे थे. गंभीर ने खास तौर से इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर का जिक्र किया, जिसमें मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद गंभीर के खिलाड़ियों पर भड़कने की बात कही गई थी.
मेलबर्न में मैच गंवाने के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर ड्रेसिंग रूम में गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा था. गंभीर के अलावा ‘मिस्टर फिक्स इट’ के नाम से एक खबर छपी थी. इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि टीम का एक खिलाड़ी बुमराह को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं था. ये खिलाड़ी खुद को अंतरिम कप्तान के रूप में पेश कर रहा था. हालांकि इस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया. लेकिन विराट कोहली ये खिलाड़ी बताए जा रहे थे. हालांकि, गंभीर के अपनी दावों को लेकर कोई सबूत दिया है नहीं ये अभी साफ नहीं है.
सरफराज होंगे टीम से बाहर?
ऑस्ट्रेलिया से पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी रोहित और विराट के बीच लड़ाई की खबरें लीक हुई थी. इसके बाद एक-दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाल दिया गया था. अब सवाल है कि क्या बीसीसीआई फिर से ऐसा एक्शन लेगी. सरफराज खान को टीम से बाहर करेगी. हालांकि, इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर ये बात सच हुई तो उन पर जरूर एक्शन हो सकता है. बता दें इससे पहले ईशान किशन अनुशासन तोड़ने की वजह से ही पिछले 14 महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं.