छतरपुर : पुलिस का एक मानवीय कार्य चर्चा का विषय बन गया है. देश भक्ति जनसेवा का स्लोगन लेकर लोगो की सुरक्षा मे लगी पुलिस ऐसी भी हो सकती है ,यह उस समय देखने को मिला जब एक गरीब दलित बेटी का विवाह पुलिस विभाग ने अपने खर्चों से धूमधाम से करा दिया,और इस शादी मे दुल्हन का कन्यादान यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने लिया.
एक दलित गरीब मजदूर की पत्नी विमला अहिरवार छतरपुर के यातायात प्रभारी के पास पहुंची थी. उसने बताया था कि उसको अपनी बेटी की शादी करना है, एक बोरा अनाज दिला दें. परिवार के बारे में बताया कि लड़की का पिता मजदूरी करते है, चार बेटी और एक बेटा है.
यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि एक असहाय परिवार की महिला हमारे पास आई थी. उसने अपनी बेटी की शादी के लिए हमसे कुछ मदद मांगी थी. हमने उसके परिवार की स्थिति देखी तो हमें लगा किस प्रकार वह घर-घर जाकर सामान मांग कर शादी कैसे कर पाएगी. हमारे यातायात पुलिस ने विचार किया, क्यों ना हम इस बच्ची का कन्यादान मिलकर करें और यातायात पुलिस के में 40 लोग हैं पूरे यातायात पुलिस केस में सहयोग किया और सफल हुआ हमने मीडिया के बंधुओं से अनुरोध किया था कि वर पक्ष के परिवार में सिर्फ 10 लोग हैं. इस शादी में भी बाराती बनकर चलें.
समाज और मीडिया वालों का पूरा सहयोग रहा और वह वर पक्ष की ओर से बाराती बन कर आए ।उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य में आगे बढ़ते हैं तो लोगों को प्रेरणा मिलती है और समाज में हम लोग एक हैं अगर हम लोग हाथ मिला लें तो जीवन के कई समस्याओं को हम दूर कर सकते हैं कि यह एक संदेश है कि सबको एक दूसरे की मदद करना चाहिए और आगे बढ़ाना है.
दूल्हे की बरात धूमधाम से बगराजन माता मंदिर से शुरू हुई और मीडिया के लोग नाचते हुये महालक्ष्मी मंदिर मे पहुंची और धूमधाम से शादी संपन्न कराई. इस शादी मे एसपी अगम जैन भी पहुंचे और दोनो वर बधू का आशीर्वाद दिया. छतरपुर एसपी आगम जैन ने इसे एक अभिनव पहल बताते हुए कहा कुछ दिनों पहले यातायात की टीम के पास कुछ लोग मदद के लिए आए थे. हमारी यातायात की पूरी टीम कन्या पक्ष की तरफ से आगे आए और कार्यक्रम को संपन्न कराया.हमारे जो मीडिया बंधु थे उन्होंने भी जिम्मेदारी निभाते हुए वर पक्ष की ओर से सामने आए और यह पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया. उन्होंने परिवार के लोगों को सामाजिक कार्यकर्ताओं को और स्थानीय जनमानस के प्रति आभार भी जताया उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस के प्रभारी बृहस्पति साकेत और पूरी टीम का यह कार्य सबके लिए प्रेरणादायक है.
लड़की की माता विमला अहिरवार ने बताया की पुलिस का यह कार्य निश्चित तौर पर बहुत सराहनीय है और बहुत अच्छा लगा हम लोगों को हम तो सिर्फ ट्रैफिक वालों के पास गल्ला की मदद मांगने गए थे, उन्होंने पूरी शादी ही कर दी. कृष्ण अहिरवार ने बताया की सब ने बहुत मदद की पुलिस ने एसपी साहब ने सबको बहुत-बहुत धन्यवाद और हम यही अपेक्षा करते हैं कि सब लोग इसी तरह एक दूसरे की मदद करते रहें.